

Nov 11, 20221 min read
Home For Elderly
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad...
70
Help Other People
We are retired,
But not tired
Words from Our Honble Founder
जीवन की दूसरी पारी करें समाज को सर्मपित प्रिय बंधुओं,
आधुनिकता के इस दौर में तेज भागती इस जिंदगी में जब एक व्यक्ति अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाता है तथा परिवार एवं समाज से उचित सम्मान न मिल पाने के कारण अकेलेपन से ग्रस्त होकर तनाव में चला जाता हैं ऐसे में संस्था उन्हे एक परिवार के रूप में जोडकर तथा उनके अनुभव, उर्जा एवं विचारों का सम्मान करतें हुए उन्हे समाज में उचित सम्मान दिलवाती है।
आज से 13 वर्ष पूर्व समाज के समचिंतकों बुद्धिजीवियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करने व उनके अनुभव से समाज का मार्गदर्शन करने के उदेश्य से संस्था रूपी एक पौधे की स्थापना की गयी थी जिसने अब एक विशाल वृक्ष का रूप ले लिया हैं। संस्था समाज के सभी वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को एक मंच प्रदान करती है जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक संगठित होकर समाज के अनेक विषयों पर निरन्तर कार्य कर रहें हैं। संस्था के 2500 पुरूष व महिला वाॅलिंटियर्स वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव से उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में सामाजिक जागरूकता तथा वरिष्ठ नागरिक हित में सेवाकार्य कर जागरूकता लाने का कार्य कर रहें हैं।