Who We Are
Senior Citizens Welfare Society is a Non-Governmental Organization which has been working since 2010 to protect the rights of senior citizens as well as to create awareness in the society through the immense experience of senior citizens.
Our 2500 Male and Female volunteers are Spreading awareness with the help of Government and Local Administration in many cities including Saharanpur, Dehradun, Lucknow, Muzaffarnagar, Deoband, and Shamli in Uttar Pradesh and Uttarakhand and Strengthening senior citizens by bringing them on a single platform. We works to inspire senior citizens to live a healthy and stress-free life, as well as to provide them and their families due respect in the society.
Our Goals
Take care of their medical needs and health
Provide a place to live comfortably
Help and support them in their life and struggles
Our Story
Dear friends, 13 years ago when some like-minded enlightened people thought for the protection of the rights of senior citizens and reached to the conclusion that their time should be used to bring senior citizens on a single platform so that they could utilized their energy in a constructive way.
The Social organization for this cause was framed with the name of "SENIOR CITIZEN WELFARE SOCIETY". The main aim was to make Senior Citizens loneliness and stress free.
We are happy that in these 13 years, the organization has left a deep impression on government, administration and society with its public welfare work and the organization has a special identity due to its extraordinary working style. The organization has achieved all the objectives of the organization to provide a better life to the senior citizens and to remove the evils of the society.
Words from Our Honorable Founder
K.L. Arora
जीवन की दूसरी पारी करें समाज को सर्मपित
प्रिय बंधुओं,
आधुनिकता के इस दौर में तेज भागती इस जिंदगी में जब एक व्यक्ति अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाता है तथा परिवार एवं समाज से उचित सम्मान न मिल पाने के कारण अकेलेपन से ग्रस्त होकर तनाव में चला जाता हैं ऐसे में संस्था उन्हे एक परिवार के रूप में जोडकर तथा उनके अनुभव, उर्जा एवं विचारों का सम्मान करतें हुए उन्हे समाज में उचित सम्मान दिलवाती है।
आज से 13 वर्ष पूर्व समाज के समचिंतकों बुद्धिजीवियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अकेलेपन को दूर करने व उनके अनुभव से समाज का मार्गदर्शन करने के उदेश्य से संस्था रूपी एक पौधे की स्थापना की गयी थी जिसने अब एक विशाल वट् वृक्ष का रूप ले लिया हैं। संस्था समाज के सभी वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को एक मंच प्रदान करती है जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक संगठित होकर वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ समाज के अनेक विषयों जैसे कि नशा मुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, बेटी बचाओ अभियान, साक्षरता, प्राकृतिक आपदा बचाव एवं राहत कार्य पर निरन्तर कार्य कर रहें हैं। सभी सामाजिक, धार्मिक तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
संस्था के 2500 पुरूष व महिला वाॅलिंटियर्स वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव से उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में सामाजिक जागरूकता तथा वरिष्ठ नागरिक हित में सेवाकार्य कर जागरूकता लाने का कार्य कर रहें हैं।
संस्था अरोग्यम अभियान के अंतर्गत मल्टी सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल्स् को अपने साथ जोडकर वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क एवं कम दर पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाऐं दिलवाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था द्वारा सहारनपुर में संजीवनी फिजियोथैरेपी सैन्टर व संजीवनी आक्सीजन बैंक की स्थापना भी की गयी है, जिसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ अन्य जनमानस भी उठा रहे हैं।
वरिष्ठ नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर वरिष्ठ नागरिक उत्पीडन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहें हैं। संस्था के प्रतिनिधि वाॅलिंटियर्स पुलिस प्रशासन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केन्द्रों में जनपद के पारिवारिक झगडों की कांउसलिंग करतें है तथा उत्तर प्रदेश माता पिता भरण पोषण समिति में सदस्य रहकर भी वरिष्ठ नागरिकों के उत्पीडन को रोकने का कार्य कर रहें हैं। इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संस्था के वाॅलिंटियर्स सदस्य रहकर वरिष्ठ नागरिकों को न्यायिक क्षेत्र में सुविधाऐं प्रदान करतें हैं। संस्था वरिष्ठ नागरिकों के तनाव मुक्त जीवन के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है एवं उनके लिए निरंतर इंडोर आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं, भ्रमण टूर, मूवी थियेटर, मेडिटेशन, योगा आदि कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। हम वरिष्ठजन देश के उन तमाम लोगों के लिये सदैव खडे हैं जिन्हे हमारी आवश्यक्ता है।